फतेहपुर। न्यूज वाणी पिछले कई दिनों से पड़ रही बेतहाशा उमस भरी गर्मी से आम जनमानस बेहाल दिखा पाँच दिन पूर्व हुई बारिश से तो मौसम खुशगवार बन गया था परंतु लगातार बारिश ना होने एवं उसके बाद चटक धूप निकलने के कारण वातावरण में उमस के बढ़ गई जिससे आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है गर्मी का आलम यह है कि कूलर और पंखे के नीचे बैठने से भी पसीना बहने से नहीं रुक रहा ऐसे में विद्युत कटौती हो जाने से स्थिति और गंभीर हो जाती है जुलाई का महीना शुरू होने से बच्चों के विद्यालय भी खुल गए जहां छोटे-छोटे बच्चे भी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं वही स्कूलों में लाइट जाने के बाद स्थिति और खराब हो जा रही है। उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग बार-बार नहाने व शावर के नीचे बैठने को मजबूर हैं। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे भी बिलबिला रहे हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की स्थिति और भी गंभीर है जहां लाइट जाने के बाद उमस भरी गर्मी में छुटकारा पाने के लिए लोग बाहर गलियों में बैठने को मजबूर हो रहे हैं रविवार को सुबह से ही आसमान में बार-बार बदली और चटक धूप का मौसम छाया रहा जिस कारण वातावरण में उपजी उमस से जनमानस बेहाल रहा लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कैद रहने को मजबूर रहे और एसी,कूलर पंखे का सहारा लेने को मजबूर रहे वही सड़कों पर निकलने वाले लोग पसीने से बेहाल रहे और बार बार पसीने को पोछते रहे, वहीं दुकानदार पंखे के नीचे बैठने के बाद भी पसीने से लथपथ दिखे। बारिश न होने के कारण बढ़ रही उमस भरी गर्मी में लोग संक्रामक बीमारियों की की चपेट में आ रहा हैं उल्टी दस्त समेत अन्य संक्रामक बीमारियों के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसमें बड़ी में संख्या छोटे बच्चे एवं महिलाएँ शामिल हैं। चिकित्सकों ने का कहना है कि इस उमस भरी गर्मी में संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए लोग पीने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें अपने रहने के आसपास के क्षेत्र में जलभराव ना होने दें साथ ही घर से बाहर निकलने पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर निकले बाहर के कटे हुए फल एवं खुले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।