दस लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

फतेहपुर। जिले में मादक पदार्थों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में लगातार अभियान चल रहा है। इस अभियान में अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है। बुधवार को बिंदकी व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर फिर एक तस्कर को दस लाख रूपए की स्मैक के साथ हिरासत में ले लिया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व एसओजी की संयुक्त टीम क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर फरीदपुर मोड़ से फतेहपुर की तरफ जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग दस लाख रूपए बताई जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो. रफीक पुत्र कल्लू शाह निवासी नासिरपीर थाना कोतवाली सदर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदकी रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक रीतेश कुमार राय, कांस्टेबल पंकज, आशीष यादव, अजय यादव, मुलायम सिंह, नवनीत के अलावा एसओजी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल पंकज, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, इंद्रजीत, शैलेंद्र, विपिन मिश्र व अमित शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.