सुअरों ने बर्बाद की केले की फसल, किसान परेशान – जानवरों को अन्ना छोड़ देते पालक, थानाध्यक्ष से शिकायत

फतेहपुर। अन्ना पशुओं द्वारा फसल को बर्बाद किए जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया जहां पालतू सुअरों ने केले की फसल को बर्बाद कर दिया। जब पशु पालक से शिकायत की तो उसका कहना रहा कि जहां चाहो शिकायत करो। पीड़ित किसान ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव निवासी किसान रघुपति सिंह पुत्र स्व. धननारायण सिंह ने खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वह पेशे से किसान है और किसानी से ही घर परिवार का खर्च चलाता है। उसने एक माह पहले केले की दो बीघा फसल लगाई थी। लेकिन गांव के ही वीरेंद्र पासवान ने अपने पालतू सुअरों को अन्ना छोड़ दिया। जिसके चलते सुअर उसके केले के खेत में घुस गए और पूरी फसल को बर्बाद कर दिया। जब वह खेत पहुंचा तो बर्बाद फसल देख उसके होश उड़ गए। खेत में मौजूद सुअरों को उसने भगाया और सीधे पशु पालक के पास शिकायत लेकर पहुंचा। जिस पर पशु पालक ने कहा कि जहां चाहो शिकायत करो वह कुछ नहीं कर सकता। पीड़ित ने बताया वीरेंद्र के पशुओं से पूरा गांव परेशान है। आए दिन किसी न किसी की फसल बर्बाद कर रहे हैं। उसने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.