निजी नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा – पुलिस ने समझौता कराकर शव परिजनों को सौंपा

फतेहपुर। जनपद में कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे नर्सिंग होम में आए दिन मौत का खेल खेला जाता है। इसी कड़ी में शहर क्षेत्र के शांतीनगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरवाही के चलते सात माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में ले लिया। बाद में पंचनामा भरने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के साखा गांव निवासी राकेश की 28 वर्षीय पत्नी हीरामणि उर्फ गुड़िया सात माह की गर्भवती थी। बताते हैं कि दो दिन पूर्व उसे बुखार आ गया जिस पर परिजन उसे शहर के शांतीनगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए जहां उसे भर्ती कर लिया गया। हालत ठीक न होने पर उसे दो दिन आईसीयू में रखा गया। आज सुबह महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तेजित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के मार्च्युरी हाउस में रखवा दिया। बाद में परिजनों के अनुरोध पर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.