प्रधान के सहयोग से गांव में लगा आधार कैंप – अभिभावकों ने बच्चों के बनवाए आधार कार्ड

फतेहपुर।बहुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत सुजानपुर की प्रधान हेमलता पटेल के सहयोग से गुरूवार को गांव में आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमंे अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने का काम किया। साथ ही ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की।
जानकारी के अभाव में आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को पोस्ट आफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस असुविधा को देखते हुए प्रधान हेमलता पटेल ने प्रयास किया और प्राइमरी स्कूल में कैम्प लगवा कर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाये गए। जिसमें बहुआ पोस्ट ऑफिस से आए हुए कर्मचारियों की टीम में सर्वेश सिंह, सत्यम कुमार, नीरज रहे। आंगनबाडी कार्यकत्रियां सुधा, कमला व रामदुलारी भी मौजूद रहीं। प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि ग्राम वासियों की सुविधा हेतु आज गाँव में ही कैम्प लगवा कर बच्चों का आधार कार्ड बनवाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासियों नें अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.