वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को लागू करने की गति तेज करने के प्रयासों को सही ठहराते हुए कहा है कि अमेरिका के लोगों ने उन्हें बदलाव लाने और मजबूत फैसले करने के लिए बहुमत दिया है.
ट्रंप ने नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेशनल कमेटी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका के लोगों ने ऐतिहासिक बदलाव और मजबूत फैसले लेने के लिए आठ नवंबर को वोट दिया था. अमेरिका के लोगों ने हमें साफ निर्देश दिए हैं. यह व्यस्त होने, काम करने और उसे पूरा करने का समय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह विधायी प्रयास गुरवार के महत्वपूर्ण वोट से शुरू होता है और यह वोट रिपब्लिकन पार्टी और हमारे देश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है ताकि ओबामाकेयर को निरस्त किया और बदला जा सके. ओबामाकेयर आपदा है.’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘एक नई आशा हमारे देश में आ रही है. अमेरिका की महानता का एक नया दौर अभी शुरू हुआ है.’’ राष्ट्रपति ने कहा कि नए कारोबारी माहौल की वजह से अमेरिका में नौकरियां वापस आ रही हैं.
ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका की सीमाओं की सुरक्षित रखने, उसकी रक्षा और बचाव करने के अपने वादों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम हमारी दक्षिणी सीमा पर बड़ी दीवार बनाएंगे. यह सुरक्षा कार्रवाई अरबों डॉलर, करोड़ों नौकरियां और हजारों जानें बचाएगी.’’
News Source : https://khabar.ndtv.com