ड्रग इंस्पेक्टर ने पकड़ा नकली दवाओं का सप्लायर – सुल्तानपुर घोष थाने के प्रेमनगर कस्बा में कर रहा था सप्लाई – मुनाफा कमाने में जान से खिलवाड़ कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक

खागा/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाने के प्रेमनगर कस्बा में शुक्रवार दोपहर 12 बजे करीब जिला औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने कौशांबी जनपद निवासी एक युवक को बिना बिल, रसीद के दवाओं की सप्लाई करते हुए पकड़ लिया। मेडिकल स्टोर में दवाओं की सप्लाई करते युवक के पास से कुछ दवाएं नकली होने की शंका पर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश सोनी ने बताया कि सुल्तानपुर घोष क्षेत्र से लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी कि कौशांबी जनपद से नकली और बिना बिल-बाउचर के दवाओं की सप्लाई होती है। प्रेमनगर, सुल्तानपुर घोष और अल्लीपुर भादर गांव में खुले मेडिकल स्टोर में जाकर इसकी पुष्टि की गई। शुक्रवार दवाओं की खेप लेकर एक व्यक्ति कौशांबी जनपद के केन गांव से प्रेमनगर कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा। तभी पहले से सतर्क जिला औषधि निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया। संगठन के महामंत्री और डीआई (ड्रग इंस्पेक्टर) ने उक्त सप्लायर से दवाओं के बारे में जानकारी ली। बड़े झोला में रखी दवाओं के बारे में कौशांबी जनपद निवासी सप्लायर कोई जानकारी नहीं दे सका। औषधि निरीक्षक ने बताया कि सप्लायर के पास दवाओं से संबंधित अभिलेख नहीं मिला है। दवा आपूर्ति का लाइसेंस भी नहीं दिखा सका है। कई दवाएं ऐसी मिली हैं, जिनके नकली होने की संभावना है। नमूना लेकर इन दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.