फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के खेरे ऊपर मजरे कोरसम गांव में दो पक्षों के हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में खेरे ऊपर कोरसम के ग्रामीण विशंभर, अरविंद, अंशु, अचल, जसवंत, विनोद, मोनू, सपना, ननकी, कल्लू, पीड़ित रोशन को लेकर सोमवार को एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे। पीड़ित रोशन ने बताया कि शनिवार को वह और उसका पुत्र अपने दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के राजेश, सुरेश, महेश, अर्जुन, लाठी डंडा और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की नियत से उसके घर पर चढ़ आये। आरोप लगाया कि राजेश ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया तथा सुरेश ने लाठी से रोशन कुमार को मारा-पीटा। जिससे वह दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर गांव के छेदा लाल, बच्छराज, मोनू आदि लोग आए तो आरोपी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले की शिकायत पुलिस ने कल्याणपुर थाने में की किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।