चोरी के कंटेनर को पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार – एक करोड़ रूपये की बताई जा रही एसी

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ के समीप एक ढाबे से चोरी गए कंटेनर को पुलिस ने लोधीगंज पुलिया के समीप से बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से दो चोरों को पकड़ा है। बरामद कंटेनर में लगभग एक करोड़ रूपए की एसी लदी हुई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सनगांव मोड़ के समीप एक ढाबे से एसी लदा कंटेनर चोरी हो गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके चोरी गए कंटेनर की तलाश में जुट गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा व हमराही सिपाही कंटेनर की तलाश में बाकरगंज चौकी के समीप चोरी गए कंटेनर को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि लोधीगंज हाईवे पर पुलिया के पास चोरी गया कंटेनर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर को बरामद करते हुए उसमें बैठे दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम रामजी सिंह पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह व सोनू सिंह पुत्र लालमनि सिंह निवासीगण ग्राम विक्रमपुर पोस्ट धनुपुर थाना सरांय ममरेज तहसील हंडिया प्रयागराज बताया। पुलिसिया पूछताछ में चोरों ने बताया कि कंटेनर नं. एचआर-55डब्ल्यू/5406 को उन्होने ग्राम सनगांव के समीप स्थित एक ढाबे से चोरी किया था। जिसमें एसी लदी हैं। कंटेनर को बाहर ले जाकर बेंचने की योजना थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कंटेनर में लदी एसी की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए है। दोनों अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव, कांस्टेबल योगेश लौहकना, शिवाकांत, वीरेंद्र पाल, अनीस यादव, महिला कांस्टेबल निधि पाल, स्नेहा सिंह शामिल रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.