रजा ने हरिहरगंज में 39 लाख की सड़क का किया शिलान्यास जलभराव से परेशान मोहल्लेवासियों ने जताया आभार

फ़तेहपुर। हरिहरगंज ओवर ब्रिज के दोनों ओर की सड़के जर्जर होने व बरसात में जलभरावजैसी कई समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा ने बड़ी पहल कर वार्डवासियों को सौगात देते हुए मंगलवार को 39 लाख रुपये लागत से दोनों ओर की सड़कें बनवाये जाने का शिलान्यास किया। बांदा सागर मांर्ग स्थित हरिहरगंज मोहल्ले में पड़ने वाले ओवर ब्रिज की दोनों ओर की सड़के काफी समय से जर्जर हो चुकी है बांदा सागर मांर्ग पीडब्लूडी के अंतर्गत आता है पुल निर्माण के बाद दोनों ओर की सड़कें भी बनाई जानी थी लेकिन पीडब्लूडी इसपर सुधि नही ले रहा था दोनों ओर की सड़कें जर्जर होने के बाद हरिहरगंज मोहल्ले व रेलवे स्टेशन को जाने वाले मांर्ग गढ्ढो में तब्दील हो गया था मोहलवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिध हाजी रज़ा से अपनी समस्याओ को बताते हुए निदान की मांग की थी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा ने स्टीमेट बनवाकर 39 लाख रुपये कीमत की सड़क की मंजूरी देते हुए शिलान्यास किया। सड़क की सौगात मिलते ही मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को फूलमालाओं से लादकर जमकर स्वागत करते हुए आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.