सर्विश लेन बनवाने के लिए मोहल्लेवासियों का फूटा आक्रोश ब्रिज के नीचे खडे होकर किया प्रदर्शन, डीएम को सौपा मांग पत्र
फतेहपुर।हरिहरगंज ओवरब्रिज के नीचे बदहाल सर्विस लेन को लेकर स्थानीय लोगो ने आक्रेाश व्यक्त करते हुये ब्रिज के नीचे दोनो तरफ की सर्विश लेन को बनवाए जाने को लेकर ब्रिज के नीचे प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर सर्विस लेन जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग किया। मंगलवार को हरिहरगंज मोहल्लेवासियों ने ओवरब्रिज के नीचे खडे होकर वर्षो से खराब पडी रोड को बनवाए जाने की मांग को लेकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए सर्विश लेन को बनवाये जाने के लिए आवाज बुलन्द की। स्थानीय लोगो का कहना रहा कि विगत आठ वर्षो से मोहल्लेवासी नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे है। ब्रिज के दोनो तरफ रोड नाम की कोई चीज नही है सिर्फ गडढे ही गडढे बचे है। जिससे धूल पूरे दिन उडती है। स्थानीय लोगो का यह भी कहना रहा कि 22 अगस्त को रोड बनवाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को मांग पत्र सौपा गया था। लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नही हो सकीं। स्थानीय लोगो ने बताया कि विगत साठ वर्षो से भरत मिलाप हरिहरगंज में होता रहा है पुल के नीचे की रोड खस्ता हालत होने के कारण इस वर्ष रामलीला कमेटी भी भरत मिलाप करने में असर्मथता व्यक्त कर रहा है। भरत मिलाप 22 अक्टूबर तक आयोजन होगा। इससे पहले रोडो को निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। स्थानीय लोगो ने इससे पूर्व उक्त समस्या हो लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को भी शिकायती पत्र दिया था जिस पर पीडब्लूडी का विभाग की तरफ से रोड का निर्माण होना है। जिसके चलते नगर पालिका अध्यक्ष ने भी हाथ खडे कर लिए थें। स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से समस्या का निस्तारण शीघ्र कराने की मांग किया। इस मौके पर संदीप गुप्ता, गौरव गुप्ता, सुशील गुप्ता, अंकित गुप्ता, वसू गुप्ता, लालू, यशा, सुधीर गुप्ता, राजकुमार मोदनवाल, राहुल मोदनवाल मोहित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।