थैंक्यू यूपी पुलिस: साइबर सेल ने 156 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए खोया फोन मिलते ही चमक उठे चेहरे बरामद मोबाइलों की कीमत 23 लाख 40 हज़ार रुपये

फ़तेहपुर। खोए हुए मोबाइल सेटों की मिलने की उम्मीद गंवा चुके लोगो के चेहरे उंस समय खिल उठे जब सर्विलांस सेल टीम की ओर ने उनके फोन मिलने की सूचना देकर अपना फोन वापस लेने के लिये पुलिस लाईन स्थित सभागार में आने को कहा गया। खोये हुए एंड्राइड मोबाइल फोन पुलिस के वापस ढूंढ कर वापस मिलने की खबर मिलते ही पहले तो लोगो को विश्वास ही नही हुआ लेकिन फोन हाथ मे आते ही पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते नही थक नही रहे थे। जनपद में मोबाईल खोने की गुमशुदगी लिखाने के बाद लोग उन्हें वापस मिलने से नाउम्मीद हो जाते है लोगो की समस्याओ को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह ने सर्विलांस प्रभारी राजेंश यादव व उनकी टीम को खोये हुये मोबाइल फोन के विषय पर व्यापक अभियान चालाने के लिये निर्देशित किया गया। सर्विलांस टीम ने कड़े परिश्रम के बाद जिसमें 23 लाख रुपये कीमत के 156 मोबाइल हैंडसेट बरामद करने में सफलता हसील की। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह द्वारा बरामद मोबाइल हैंडसेट को उनके मालिको को सौप दिये गये। अपने खोये हुए एंड्राइड मोबाइल फोन के दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगो के लिये पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह व यूपी पुलिस वरदान जैसे साबित हुए। मोबाइल हाथ मे आते ही लोगो के मुंह से यकायक थैंक्यू यूपी पुलिस व एसपी को धन्यवाद देते नही थक रहे थे। वही कुछ के मोबाइल को हाथों में लेते हुए आंखों से आंसू छलक पड़े। पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके लोग किसी तरह मोबाइल खरीद पाते है ऐसे मे पीड़ित लोगों की समस्याओ को देखते हुए पुलिस ने खोये हुए मोबाइल फोन ढूंढने का अभियान चालाकर मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौप दिया गया। 23 लाख 40 हज़ार रुपये कीमत के 156 मोबाइल बरामद करने पर चारो ओर पुलिस की जमकर प्रशंसा की जारही है। बरामद करने वाली टीम में आरक्षी अबरार हुसैन, संत कुमार पटेल, शिव सुंदर यादव, अंकुश बाबू रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.