पीएम के जन्मदिन पर मेघा ब्लड कैम्प डोनेशन का होगा आयोजन सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक

फतेहपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह दिख रहा है वही प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जन्मदिन पर लगने वाले मेघा ब्लड डोनेशन कैम्प को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर तैयारियों पर चर्चा की।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले मेघा ब्लड डोनेशन कैम्प के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय रक्त विभाग के काउन्सलर दीपालीद्वारा जिले में संचालित राजकीय रक्त संग्रह केन्द्रों बिन्दकी, खागा तथा हथगंाव के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक में उक्त शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कैम्पों की जानकारी दी गयी तथा भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। उसी दिन देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जन भागीदारी बढाने हेतु निक्षय मित्र बनाने के कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. निशात शहाबुद्दीन ने बताया कि इस कार्य हेतु सामान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थाओं, प्राइवेट प्राक्टिशनर्स, केमिस्ट आदि से सहयोग लेने के लिये आने वाले दिनों में भी बैठके आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि विगत मार्च में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम की भॉति इस बार भी टीबी मरीजों को पोषण देने हेतु अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र के रूप में जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुनील भारती ने सभा में उपस्थित सम्मानित अतिथिगण के कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के लिये निर्देशित किया। इस मौके पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित स्वयं सेवी संस्थाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.