नेशनल हाईवे पर 24 घंटे से लगे भीषण जाम के कारण आय दिन यात्रियों को होती रहती है परेशानी

न्यूज़ वाणी

नेशनल हाईवे पर 24 घंटे से लगे भीषण जाम के कारण आय दिन यात्रियों को होती रहती है परेशानी

 ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती (कैमूर) ज़िला के स्थानीय मोहनियां टोल प्लाजा से करमनासा तक लगे जाम से देश के सबसे व्यस्ततम रोड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर 24 घंटों से भीषण जाम लगा हुआ है ।जिसके कारण क्वार मास के पित्री पक्ष में अपने पितरों को पिंड दान देने जाने वाले यात्री इन दिनों कैमूर जिला के दुर्गावती में बने चेक पोस्ट पर 24 घंटों से लगे जाम से भूखे प्यासे परेशान है। दान देने वाले लोग उमस भरी गर्मी और अंधेरे में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं ।बता दें कि चेक पोस्ट पर बने काउंटर की संख्या को घटा दिया गया है जिसके कारण पश्चिम दिशा से आने वाले वाहन टैक्स के पुर्जी के बिना जा नहीं सकते। चेक पोस्ट पर एक ही काउंटर होने के नाते हजारों वाहनो के गुजरने के कारण पुर्जी समय से नही कट पाती है। कभी सरबर की समस्या तो कभी कंप्यूटर के द्वारा विलंब हो जाने के कारण समस्याएं बढ़ जाती है।जबकि इस टैक्स की पुर्जी के लिए चेक पोस्ट पर पहले से 6 काउंटर बनाए गए थे जिसमें आज कुछ कम काउंटर चल रहा है। यही नहीं सासाराम डेहरी कोचस दिनारा बिक्रमगंज या रोहतास कैमूर से वाराणसी जाने वाले गंभीर रोगी भी इस जाम का सबब झेल रहे हैं ।कुछ रोगी पहुच जाते हैं तो कुछ रास्ते ही में दम तोड़ देते हैं और शव को लेकर लोग घर वापस लौट जाते हैं ।गया बनारस बोकारो धनबाद पटना से चलने वाले यात्री वाहन भी इस जाम के कारण फंसे हुए हैं। जिन्हें खाने और पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कच्चे माल साग सब्जी की ढुलाई करने वाले को दिक्कत तो है ही जिनके सब्जियां सडने की संभावना बनी रहती है और सड भी जाती हैं। लेकिन सबसे खास बात यह है कि आज का समय गया में जाने वाले पिंडदानियो के लिए काफी परेशान करने वाला बनगया है ।इसी क्रम में जौनपुर जिले से आने वाले एक पिंडदानी की हृदय गति रुकने से मौत चेक पोस्ट पर हो गई। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से हरियाणा पंजाब महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से आने वाले पिंडदान के लिए यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार इसमें सुधार नहीं लाई तो 12 से 13 किलोमीटर लंबे लगने वाले जाम से निजात नहीं पाया जा सका और अगर यही रोजमरा होता रहा तो आने वाले समय में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.