न्यूज़ वाणी
शराब नशे के हालत में दस पियक्कड़ गिरफ्तार
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर) ज़िला के स्थानीय ककरैथ चेक पोस्ट के पास पुलिस गस्ती के दौरान शराब के नशे के हालत में दस पियककड़ो को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई । मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम गस्ती के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार की जोड़ने वाली सीमा ककरैथ घाट के पास से दस पियकड़ो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी पियक्कड़ नशे की हालत में बकवास और नशे की हालत में टहलते नजर आ रहे थे। पुलिस को देख सभी नशेड़ियों की हालत खराब हो गई और इधर उधर भागने लगे इस अवस्था में देखकर दुर्गावती पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर थाने लाई जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराए जाने के बाद सभी नशे की हालत में पाए गए ।बता दें कि उत्तर प्रदेश बिहार के सीमावर्ती अगल बगल के गांव या जिले के कुछ दूरी पर के गांव के लोगों को जब होम डिलीवरी नहीं मिल पाती तो नशेबाज बेचैनी हालत में उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर पहुंच जाते हैं । कभी उत्तर प्रदेश बिहार के जुड़ने वाली सीमा खजुरा के पास तो कभी ककरैथ घाट के पास पहुंच जाते हैं ।उसी दौरान यदि पुलिस गश्ती में रहती है तो पकड़ लिए जाते हैं अन्यथा निकलने में कामयाब हो जाते हैं ।यह खेल प्रतिदिन उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर देखने को मिलता है ।कुछ ऐसे भी नशेड़ी है जो राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब पीकर अपने वाहन से सर पर गमछा बांधे मुंह को ढक कर चुपके से निकल जाया करते हैं। जिन लोगों का गांव कर्मनाशा नदी के किनारे पर है उन गांव से हो कर भी शराबियों के आने-जाने का क्रम जारी है जिससे ग्रामीण भी काफी परेशान है। गिरफ्तार व्यक्तियों में अखिलेश कुमार बढुपर थाना मोहनिया बेचन राम ग्राम असना थाना कंदवा उत्तर प्रदेश जिला चंदौली अवनीश कुमार पांडे ग्राम मधुबनी थाना कुदरा दीपक कुमार चेहरिया शिवमुनि मल्लाह चेहरिया श्यामनारायण खरवार चेहरिया तीनो थाना दुर्गावती जिला कैमूर नीटू ग्राम मैनपुरी थाना कोतवाली जिला इटावा ओम प्रकाश मेदनीपुर जमानिया जिला गाजीपुर ओम प्रकाश बिंद बिछिया उपेंद्र शर्मा अटरिया दोनों थाना दर्गावती जिला कैमूर को गिरफ्तार कर लिया गया । इस मामले में दुर्गावती पुलिस थाना में सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कानूनी कारवाई कर जेल भेज दिया।