मजबूती के साथ भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा के लिए कस ले कमर- भवानी

फतेहपुर। न्यूज वाणी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता परिचय बैठक मे संगठन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार किये जाने का आहवान किया गया।
सोमवार को नेशनल हाइवे नउबा बाग स्थित एक होटल मे भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता परिचय बैठक मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह का कार्यकर्ताओं ने माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहा कि संगठन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव मे कार्यकर्ता जुट जायें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा कराये गये विकास कार्यों एवं चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार गांव-गांव मे जाकर करें और सरकार की उपलब्धियों को सभाओं के माध्यम से बताये जिससे लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। बैठक मे जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने जो ऐतिहासिक कदम उठाये हैं वह अब तक की सरकारों ने नही उठाये आज देश उन्नति की ओर बढ़ रहा है। दुनिया के हर देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा उठाये जा रहे कड़े कदम से जनता को राहत मिल रही है और लोगों मे भाजपा के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। जिस तरह से केन्द्र मे प्रधानमंत्री और प्रदेश मे मुख्यमंत्री विकास को गति दे रहे हैं उससे निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव मे भाजपा को बड़ी जीत हासिल होगी। इसलिए कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का काम करें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने किया व संचालन जिला महामंत्री दुर्गा शंकर गुप्ता ने किया। इस मौके पर विधायक करन सिंह पटेल, विधायक कृष्णा पासवान, विधायक विकास गुप्ता, जिला प्रभारी हनुमान मिश्रा, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, रामकिशोर साहू, अभय प्रताप सिंह, पूर्वमंत्री राजेन्द्र पटेल, मुखलाल पाल, रमाकान्त त्रिपाठी, दिनेश बाजपेई, आनंद राज पाल, कुलदीप भदौरिया, धनंजय द्विवेदी, ज्योति प्रवीण, विजय लक्ष्मी साहू, गायत्री साहू, अर्पणा सिंह गौतम, नीलिमा सिंह चैहान, राम प्रताप सिंह गौतम, पंकज त्रिपाठी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.