जिले भर में धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती -कारखानों में मशीनों व औजारों के साथ शस्त्रों की भी हुई पूजा – शहर के प्रमुख मार्गों में घूमी भगवान विश्वकर्मा की झांकी
फतेहपुर। सृष्टि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती जिले भर में श्रद्धाभाव व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। पीएसी व पुलिस लाइन शस्त्रागार में शस्त्रों की पूजा, नगर पालिका के जलकल परिसर, सिंचाई विभाग के उपखण्ड कार्यालय, पीडब्लूडी, विद्युत उपकेन्द्रों में जयन्ती पर आयोजन व ईष्ट की पूजा अर्चना की गई। जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित फैक्ट्रियों व कारखानों में भी विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा के साथ की गई।
नगर क्षेत्र में विश्वकर्मा जनकल्याण व शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में दक्षिणी गौतम नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर मे विश्वकर्मा समाज के लोगों ने प्रबंधक/अध्यक्ष बीडी विश्वकर्मा व आरएल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में वैदिक रीति रिवाज के तहत भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में समाज के महिला एवं पुरूष बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा की झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, हंसराज शर्मा, रामसुचित विश्वकर्मा, अजय शर्मा, शिवशंकर शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे। उधर मुराइनटोला स्थित पावर हाउस, लोक निर्माण विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लघु सिंचाई विभाग, नगर पालिका परिषद सहित कारखानों व फैक्ट्रियों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। उधर बिन्दकी व खागा तहसील के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर विभिन्न कारखानों एवं प्रतिष्ठानों मे पूजा अर्चना हुई।