हजरत इमाम हुसैन की याद में निकला चेहल्लम जुलूस

फतेहपुर। हजरत इमाम हुसैन की याद में शनिवार को बाकरगंज ग्रे एंड कम्पनी के पीछे स्थित इमाम बारगाह से चेहल्लम जुलूस निकाला गया। जिसमें नौहा ख्वानी और मातम के साथ जुलूस कदीमी रास्तों से होते हुए अलीगंज स्थित कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ।
नजीरूल मोहसिन के पुत्र सैय्यद फरहत अली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाकरगंज से हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लम पर आलम व ताजियां जुलूस निकाला गया। जो अपने कदीमी रास्तों से होते हुए नौहा ख्वानी व मातम करते हुए निकला। जुलूस में अंजुमन अब्बासिया, अंजुमन जाफरिया के अलावा दादूपुर प्रयागराज से अंजुमन सरकाए हरम, बनारस से कारवाने कर्बला, कौशांबी से अब्बासिया व उन्नाव से करबन की अंजुमन आई। जिन्होने नौहा पढ़ा व सीनाजनी किया। जुलूस में हाय हुसैन की सदाओं के बीच मातम हुआ। महिलाएं घरों की छतों से जुलूस का दीदार करती रहीं। जुलूस में जगह-जगह चाय, बिस्कुट, शर्बत आदि के स्टाल अकीदतमंदों ने लगाए। इमाम बारगाह नवाब सैयद याकूब हुसैन हाता चांद खां बाकरगंज मे पहले मजलिस हुई जिसे यावर मेंहदी एडवोकेट ने खिताब किया। इस मौके पर सैय्यद अशरफ अली पप्पू, नवाब जुगनू, सदफ आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.