चेहल्लुम पर निकले ताजिया, दीदार को उमड़ी भीड़ – अकीदतमंदों ने किया लंगर, सुरक्षा में तैनात रहा पुलिस व पीएसी बल

फतेहपुर। इमाम हुसैन र.अ. की याद में मनाए जाने वाले चेहल्लुम पर्व पर शनिवार व रविवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ पुनः इमामबाड़े पहुंचकर समाप्त हुआ। ताजियों का दीदार करने के लिए अकीदतमंदों की जहां भीड़ उमड़ी वहीं कई जगह लंगर का भी आयोजन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी चेहल्लुम पर्व पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिले भर में चेहल्लुम का पर्व शांति एवं सौहार्द के बीच सम्पन्न हो गया।
शनिवार की देर रात शहर के बाकरगंज, कजियाना व पीरनपुर कबाड़ी मार्केट से ताजियों का जुलूस उठा। जिसमें अलम भी शामिल रहे। ढोल ताशों की धुन के बीच ताजियों ने अपने कदीमी रास्तों पर भ्रमण किया और अर्द्धरात्रि अपने इमामबाड़ों पर पहुंचकर ताजिए रख दिए गए। जहां अकीदतमंदों ने फातिहा भी करवाई। ताजियों का जुलूस देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ दिखी। महिलाओं ने घरों की छतों से ताजियो का दीदार किया। रविवार को भी पुनः जोहर की नमाज के बाद ताजियों का जुलूस इन्हीं स्थानों से उठाया गया। तत्पश्चात विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए ताजिया अपने इमामबारगाह पहुंचकर समाप्त हुए। चेहल्लुम पर्व पर शिया समुदाय ने भी शनिवार व रविवार को जुलूस उठाया। अलीगंज स्थित कर्बला पहुंचकर शिया समुदाय ने मातम भी किया। शिया समुदाय के मौलानाओं ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर रोशनी डाली। शहादत का वाक्या सुनकर लोगों की आंखों से आंसु निकल पड़े। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस एवं पीएसी बल की जगह-जगह तैनाती रही। कुल मिलाकर जिले भर में चेहल्लुम का पर्व शांति एवं सौहार्द के बीच सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.