लम्पी वायरस के टीकाकरण हेतु दो वैन को डीएम ने किया रवाना – गो पालक बीमारी से बचाव के लिए अवश्य कराएं टीकाकरण
फतेहपुर। जनपद में लम्पी स्किन डिज़ीज के टीकाकरण हेतु दो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी श्रुति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने जनपद के पशु पालकों से अपील किया कि गोवंश का टीकाकरण अवश्य कराएं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरिशंकर वर्मा ने बताया कि गौशालाओं में जाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके पश्चात जनपद के सीमा से सटे ग्रामों को सील कर टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में स्थापित 49 गौशालाओं में संरक्षित 15547 गोवंश एवं जनपद की सीमा के 119 ग्रामों में उपलब्ध 21884 गोवंश को लम्पी स्किन डिजीज का टीकाकरण कार्य सोमवार से आरंभ हो गया है। इस कार्य हेतु पशुपालन विभाग की ओर से तीस टीकाकरण टीमे गठित की गयी हैं। जिनके द्वारा समस्त गौशालाओं एवं जनपद के सीमावर्ती 119 ग्रामों में टीकाकरण कार्य किया जायेगा। जनपद के गोपालकों से अपील किया कि वे संदर्भित बीमारी से बचाव हेतु अपने अपने गोवंश का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, डिप्टी सीवीओ डॉ. अनिल कुमार, वीओ डॉ. अतुल कुमार, डॉ. प्रदीप, डॉ. दिनेश कटियार सहित संबंधित उपस्थित रहे।