आवासीय पट्टे के मकान पर अवैध कब्जे की शिकायत – पीड़िता ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बयां किया अपना दर्द

फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के टेसाही बुजुर्ग परगना हथगाम में आवासीय पट्टे के मकान पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी से करते हुए अपना दर्द बयां किया। डीएम ने पीड़िता को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में टेसाही बुजुर्ग परगना हथगाम निवासी गरीबन पुत्री इमामउद्दीन ने बताया कि वर्ष 1993 में तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने आवासीय पट्टा किया था। पट्टे के आधार पर वह जमीन पर मकान बनाकर रहती चली आ रही है। ग्राम के मो. अली पुत्र अब्दुल कलाम व सीमा पत्नी मो. अली ने मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है और अब खाली नहीं कर रहे हैं। मना करने पर गाली-गलौज व मारपीट पर अमादा हैं। बताया कि वह असहाय गरीब महिला है। उसके पास अन्य कोई दूसरा मकान नहीं है। इसकी सूचना खागा कोतवाली में भी दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने डीएम से आवासीय पट्टे पर बने उसके मकान को दबंगों से खाली कराकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.