न्यूज़ वाणी
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई संपन्न
मुन्ना बक्श – ब्यूरो चीफ
बाँदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप निर्माण किए गए शौचालय की फोटो अपलोडिंग शत प्रतिशत रूप से फीड कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ए0डी0ओ0 पंचायत बबेरू, महुआ एवं तिंदवारी के द्वारा निर्माण किए गए स्वच्छ शौचालयों की फोटो अपलोडिंग कार्य को पूर्ण नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने शौचालय निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जिन लाभार्थियों को दिया जाना शेष रह गया है उनको एक सप्ताह के अंदर धनराशि हस्तांतरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि निर्माण किए गए शौचालयों का निरंतर निरीक्षण एवं सत्यापन भी करें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत महुआ के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा उनके द्वारा किए गए कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ए0डी0ओ0 पंचायत तिंदवारी को भी कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर सुधार किए जाने हेतु चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं।