26 जिलों में फैला लंपी, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, MP में 101 गोवंश ने दम तोड़ा, खंडवा में सबसे ज्यादा मौतें, टोल फ्री नंबर जारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में लंपी वायरस को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। उन्होंने अफसरों से पूछा- प्रदेश में लंपी वायरस से कितने मवेशी प्रभावित हैं, कितने दम तोड़ चुके हैं। अफसरों ने उन्हें बताया कि प्रदेश के 26 जिलों में 7686 मवेशी प्रभावित हैं। 5432 पशु ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 101 मवेशियों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया गया है। पशु पालक टोल फ्री नंबर 1962 और 0755-2767583 पर जानकारी दे सकते हैं। मंत्रालय की बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस पशुपालन, पीएस मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं।
बता दें, मध्यप्रदेश में लंपी वायरस फैलने लगा है। मवेशी तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे हैं। जिसके बाद अब सरकार एक्शन मोड में आई है। मालवा-निमाड़ में हालात बुरे हैं। कुछ गायों और बछड़ों का शरीर इतना गल गया है कि वे तड़पते हुए सांस लेने का प्रयास कर रहे हैं। प्रार्थनाएं की जा रही हैं कि भगवान इन मवेशियों को जल्दी उठा लें।
खंडवा में 3 साल की बेटी को लेकर कुएं में कूदा पिता, दोनों के शव मिले
खंडवा में बुधवार सुबह युवक और उसकी 3 साल की बेटी की लाश कुएं में मिली। मृतक राहुल सोलंकी निवासी मालीकुआं, माता चौक है, जो बेटी को लेकर मंगलवार रात को ही घर से निकल गया था। घर से करीब दो किलोमीटर दूर हरसूद रोड पर एंजिल प्लेनेट स्कूल के पीछे कुएं में दोनों की लाश मिली।
शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल ने खरगोन के भीकनगांव में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय शुरू किया था। कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में काम बंद हो गया। इसके बाद से वह तनाव में था। उसके पिता नरेंद्र सोलंकी रेलवे में गार्ड हैं। कुएं से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।