सेना के हेलीकॉप्टरों ने स्कूल पर किया हमला, गोलीबारी में 7 बच्चों सहित 13 की मौत, 20 लोगों को साथ ले गए जवान

 

 

म्यांमार में सेना के हेलीकॉप्टरों ने एक स्कूल पर हमला कर दिया। हमले में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 बच्चे थे। इस हमले में 17 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शुक्रवार को बौद्ध मठ के स्कूल और मध्य सगाइंग क्षेत्र के लेट यॉट कोन गांव की है।

सेना ने गांव में घुसकर भी फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि स्कूली इमारत का इस्तेमाल विद्रोही कर रहे थे, इसलिए सेना ने कार्रवाई की है।

स्कूल में 6 छात्रों की मौत
स्कूल प्रशासक मार मार का कहना है कि गांव के उत्तर में चार एमआई -35 हेलीकॉप्टर मंडरा रहे थे। हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनमें से दो हेलीकॉप्टर ने मशीनगनों और भारी हथियारों से स्कूल पर गोलीबारी शुरू कर दी। मैं स्टूडेंट्स को स्कूल के बेसमेंट में बनी क्लासों में ले गई, तब तक 6 बच्चों की मौत हो गई।

पास के गांव में एक बच्चे समेत 7 की मौत
उन्होंने बताया कि स्कूल में गोलीबारी करने के बाद हेलीकॉप्टर पास के गांव की ओर मुड़ गए। सेना के हेलीकॉप्टरों ने गांव में भी गोलीबारी की है, इसमें एक बच्चे की जान चली गई। उसकी उम्र 13 साल बताई जा रही है, जो मछली पकड़कर अपने परिवार का गुजारा करता था। इसके अलावा गांव में करीब 6 अन्य लोगों की मौत हुई है।

20 लोगों को साथ ले गए जवान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना के जवान 20 लोगों को साथ ले गए हैं। इसमें 9 घायल बच्चे, 3 शिक्षक और अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से दो लोगों पर सैन्य सरकार के विरोधी होने का आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.