किसान दिवस में आई शिकायतों का हो तत्काल निस्तारण: एडीएम – किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को कराया रूबरू

फतेहपुर। विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए कृषकों की शिकायतों को बताया। इसके साथ ही कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु टोकन जनरेट करने एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत ईकेवाईसी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से तत्काल कराये जाने हेतु किसानों को जानकारी दी। ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ससमय कृषकों को मिल सके।
बैठक में विजयीपुर विकास खंड के शिवपुर गांव निवासी प्रणवमणि त्रिपाठी ने शिकायत किया कि ग्राम शिवपुर में पिछले दो माह से 25 केवीए के ट्रांसफार्मर का विद्युत लोड न लेने के कारण आये दिन जल जाने एवं ग्राम की विद्युत समस्या का तत्काल निराकरण कराते हुए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाये जाने अनुरोध किया। बिंदकी तहसील के ग्राम मंडराव निवासी अंगद सिंह ने बताया कि बिंदकी पावर हाउस से नई लाइन खडे हुए एक वर्ष हो गया है। इसके बावजूद उसे चालू नहीं किया गया। समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये कि तत्काल समस्या का निराकरण कराएं। ऐरायां विकास खंड की ग्राम पंपचायत काही निवासी मेवालाल सिंह ने बताया कि गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रोड पर लगा हुआ है। जो 9-10 माह से जला हुआ है। उसको तत्काल बदला जाए। समस्या के तत्काल निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत तृतीय को निर्देश दिये गये। इसी तरह अन्य गांवों के किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया। सभी की समस्याओं को सुनकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए। इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखंड एवं निचली गंगा नहर, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम के अलावा यूनियन के सदस्यों सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.