पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कृत संकल्प – आईडी वेरीफिकेशन कर ही कर्मचारी रखें पेट्रोल पंप स्वामी – सिक्योरिटी गार्ड को प्रत्येक रविवार वेपन हैंडलिंग के लिए भेजे पुलिस लाइन
फतेहपुर। जिले में संचालित हो रहे पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले की पुलिस बेहद गंभीर है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिससे पेट्रोल पंपों की सुरक्षा में कोई भी सेंध न लगा पाए। उन्होने सभी पंप संचालकों का आहवान किया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था में जिले की पुलिस 24 घंटे तत्पर है।
पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पंप संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी ने कहा कि पीआरवी पेट्रोलिंग करते समय रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल पंप पर पांच मिनट रुकेगी। पेट्रोल पंप मालिकों से कहा कि सीसीटीवी को बढ़ाकर रोड की तरफ का भी व्यू कैप्चर किया जाए। सभी सिक्योरिटी गार्ड व सेल्समैन के वेरिफिकेशन हेतु आईडी व विवरण लेकर संबंधित थाने को उपलब्ध कराएं जिससे उनका वेरिफिकेशन कराया जा सके। सभी सिक्योरिटी गार्ड्स की वेपन हैंडलिंग ट्रेनिंग के लिए निश्चित दिन रविवार को पुलिस लाइन भेजें। जब बैंक में कैश जमा कराने जाएं तो संबंधित थाने को या संबंधित चौकी को सूचित करें जिससे सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने पेट्रोल पंप पर निरीक्षण पुस्तिका रखें। इसके साथ ही फायर सेफ्टी के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में तमाम पंप संचालक मौजूद रहे।