कामेडी किंग के निधन पर रखा दो मिनट का मौन

फतेहपुर। शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कायस्थ बंधुओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति और इस दुख की घड़ी में पारिवारीजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बता दें कि 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने अपने करिश्माई चुटकुले से देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों को हंसाने का काम करते थे। यही कारण रहा है कि जैसे ही उनके निधन की सूचना लोगों को लगी तो उनसे जुड़ा हुआ हर व्यक्ति शोक में डूब गया। वहीं जिले में भी कायस्थ समाज के लोगों ने राजू श्रीवास्तव के निधन की सूचना पर शोक में डूबे। राजू श्रीवास्तव का फतेहपुर से गहरा लगाव रहा है। फतेहपुर महोत्सव सहित तमाम अन्य कार्यक्रमों में भी वह आते रहे और यहां पर भी लोगों को अपने चुटकुलों से हंसाने का काम किया था। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव के यहां उनकी रिश्तेदारी होने के चलते अक्सर वह फतेहपुर आते जाते रहे हैं। यही कारण रहा है कि फतेहपुर के तमाम कायस्थ बंधु के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी उनसे सीधे जुड़े रहे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज का एक नायाब हीरा हमारे बीच से चला गया। जिसकी क्षतिपूर्ति शायद ही कभी हो पाए। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक रामजी सहाय, युवा जिलाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के युवा जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विवेक श्रीवास्तव, युवा महामंत्री संजय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.