टोडरपुर में शौचालय को लेकर जिला विकास अधिकारी ने प्रधानों के साथ की बैठक

हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए गांव में फ्री शौचालय बनाये जा रहे है जिससे सभी लोग खुले में शौच मुक्त हो सके इसी क्रम में ब्लाक टोडरपुर में जिला विकास अधिकारी रचित राम मिश्र ने शनिवार को सभी प्रधानों एवं सेक्रेटरियों के साथ मीटिंग की और सभी ओडीएफ ग्रामो व अन्य सभी गांवों में बने शौचालयों के बारे में जानकारी हासिल की उन्होने एक एक प्रधान और सिक्रेट्री से पूंछा कि  कितने शौचालय बनवाये गये और कितने का एमआईएस हुआ कितने शौचालयों के फोटो अपलोड हुए सब पूछताछ की और जिन गावों में शौचालयों के एमआईएस नहीं हुए। उन्हें जल्द से जल्द कराने को कहा श्री मिश्र ने कहा की सब लोग सहयोग व  मिलकर  इसे पूरा करे   प्रधानों से  उन्होंने कहा  कि वह अपने गांव में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करे और सभी को निरंतर शौचालय प्रयोग करने को कहें  बहुत से गांव मे देखा है की उनके घरों में शौचालय तो बने हुए हैं परंतु उनका वो उपयोग नहीं कर रहे हैं  सब उनका प्रयोग करे जो लोग शौचालय का प्रयोग नही कर रहे है वह जागरूकता का अभाव  है  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए के लिए शौचालय बहुत जरूरी है।उन्होंने ग्राम प्रधानो से कहा कि यह काम मिशन के रूप में लेकर 30 सितंबर तक अपने अपने गांव को ओडीएफ कराएं।
इस मौके पर बीडीओ ऋषि पाल सिंह   एडीओ  राणा प्रताप , ग्रामविकास अधिकारी अनिल गुप्ता राजेश कुमार आशीष बाजपेयी ,धीरज पांडेय ,खण्ड प्रेरक प्रिया प्रधान अवनीश अग्निहोत्री ,मुदित गुप्ता ,लाल जी, सुशांत सिंह,पंकज गुप्ता ,कासिफ ,उदय पाल सिंह आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.