ओवरलोड ट्रक नें छात्रा कों कुचला दर्दनाक मौत आक्रोशित भीड़ नें चौकी में की तोड़फोड़

न्यूज़ वाणी

ओवरलोड ट्रक नें छात्रा कों कुचला दर्दनाक मौत आक्रोशित भीड़ नें चौकी में की तोड़फोड़

शाह आलम वारसी

फतेहपुर/बहुआ ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ चौकी के समीप में ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक ने शुक्रवार सुबह कॉलेज जा रही छात्रा को रौंद डाला। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग निकला और खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। खलासी जान बचाकर चौकी पहुंचा, तो लोगों ने पुलिस चौकी से घसीट कर खलासी को पीटा।इस दौरान चौकी में तोड़फोड़ भी की गई और बीच बचाव में चौकी इंचार्ज सहित सिपाही पिट गए। चालक को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीण तीन घंटे तक जाम लगाए रहे। एसडीएम, सीओ के आश्वासन पर मामला शांत हो सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी राजकुमार रैदास की पुत्री अनुराधा देवी (14) बहुआ इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। सुबह करीब सात बजे कॉलेज जाने के दौरान बहुआ चौराहा पार करते समय छात्रा को बांदा की ओर से आए मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया। छात्रा साइकिल समेत ट्रक के नीचे फंस गई और 10 मीटर घिसटती चली गई।
इसके अलावा बेकाबू ट्रक चौकी के सामने खड़ी 10 बाइकों पर चढ़ता चला गया। ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने खलासी को पकड़ लिया। हादसे की सूचना पर सुजानपुर गांव से परिजन और सैकड़ों ग्रामीण पहुंच। ग्रामीणों ने पुलिस को छात्रा का शव उठाने से रोक दिया।पकड़े गए खलासी जितेंद्र कुमार (25) पुत्र रामबहादुर निवासी रावविया चौराहा थाना कुड़वार, जिला सुल्तानपुर को पुलिस से सामने लाने की बात कही। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी पर हमला बोल दिया। चौकी में तोड़फोड़ कर खलासी को घसीट लाए। कई थानों को फोर्स पहुंचा। घायल खलासी को पुलिस ने किसी तरह बचाया। बहुआ पीएचसी में भर्ती कराया। हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल और फिर कानपुर हैलट रेफर किया गया।ग्रामीणों ने बांदा-टांडा हाईवे पर चालक को पकड़ने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। ट्रक मालिक को भी बुलाने की मांग की। एसडीएम अवधेश निगम, सीओ जाफरगंज अनिल कुमार,सीओ थरियांव डीसी मिश्रा, एक प्लाटून पीएसी पहुंची। एसडीएम ने परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसी समझाकर किसी तरह 11 बजे जाम खुलवाया। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.