प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा ने वितरित किये प्रमाण-पत्र

बहराइच । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत सभी पात्र लोगों के आवेदन-पत्र भरवाये जाने के उद्देश्य से जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजना की पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के फार्म भरवाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इस श्रृंखला का प्रथम शिविर राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल के कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ स्वयं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने किया। शिविर के दौरान जहाॅ लगभग 400 से अधिक अभ्यर्थियों के फार्म भरवाये गये वहीं 20 चयनित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की कि कैम्प में आते समय अपने साथ प्रमुख अभिलेख जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटो अनिवार्य रूप से साथ में लायें ताकि आपको फार्म भरने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि यह शिविर यहाॅ पर 15 दिवस तक संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में शिविर आयोजित कर पात्र लाभार्थियों के फार्म भरवाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का मिशन है वर्ष 2022 तक सभी गरीब, असहाय व्यक्त्यिों के सरों पर पक्की छत हो, समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का अपना घर हो। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है कि पूरी ईमानदारी के साथ सबका विकास हो, समाज का कोई भी व्यक्ति विकास से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह सपना कि हर गरीब के पास अपना आवास हो, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के माध्यम से यह सपना आज बहराइच की भूमि पर साकार होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाने तथा सभी पात्र गरीबों को आवास दिलाये जाने के लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा उसके लिए वह हर समय तैयार है। शिविर कार्यालय पर आयोजित कैम्प का श्रीमती जायसवाल ने विधिवत शुभारम्भ किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों अर्शी, बंशी लाल, संगीता देवी, कलीमुन निशा, मुन्नी देवी, रामेश्वर प्रसाद, प्रभा देवी, शमी अहमद, फूलजहां, हरीशंकर, नूरजहां, जय जयराम यादव, बबलू, किरन लता, बालक राम, सांवरा देवी, कमलेश कुमार, राधिका देवी, प्रभा देवी व सहाना बेगम को प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्हांेने स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्री सुनीता देवी, राधा देवी, शशि गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, नूर बेगम आदि कोे भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
कैम्प का संचालन जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह, बहराइच विधानसभा संयोजक कृष्ण गोयल, जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, जिला विस्तारक कमल बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य पुरूषोत्तम जायसवाल, आशीष जायसवाल, पूर्व सभासद अजय प्रताप सिंह अज्जू, सभासद शिवरतन, धानकुट ‘मिर्ची’, अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, तुलसी राम भोंदू, पुष्पनाथ तिवारी, अवधेश कश्यप, पूर्व नगर अध्यक्ष सुदामा मिश्रा, राजेश जायसवाल, विक्रमादित्य सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, अजीत सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश, कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता, संदीप गांधी, दिनेश गुप्ता, विकास जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.