आयुश्मान दिवस पर उत्कृश्ट कार्य करने वाले कर्मी सम्मानित – संबंधित ब्लाक में अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं योजना का लाभ: सीएमओ

फतेहपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार जनपद में आयुष्मान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे जहानाबाद विधायक के प्रतिनिधि बबलू शर्मा ने षिरकत की।
कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की गई। योजना के अंतर्गत इलाज प्राप्त लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार भारती ने योजना के लाभ के विषय में सभी को बताया। समस्त अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने संबंधित ब्लाक में अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाए। उन्होने बताया कि पात्रता में 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना, प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रूपये का समस्त सूचीबद्ध प्राइवेट अथवा राजकीय चिकित्सालय में निःशुल्क इलाज मिलेगा। नजदीकी जन सेवा केंद्र एवं समस्त सूचीबद्ध चिकित्सालय पहुंचकर गोल्डेन कार्ड बनवाया जा सकता है। जिसमें प्रधानमंत्री पत्र, मुख्यमंत्री पत्र, अंत्योदय राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल एवं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार के टॉल फ्री नं 14555/1800-1800-4444 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, जिला चिकित्सालय महिला अधीक्षक डा. रेखा रानी, पुरूष चिकित्सालय के अधीक्षक के अलावा प्रभारी चिकित्साधिकारी, जनपदीय आयुष्मान टीम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.