रोडवेज में 2001 तक के संविदा कर्मी नियमित होंगे

लखनऊ। वर्षो से संविदा पर नौकरी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी है। परिवहन निगम प्रशासन ऐसे संविदा कर्मियों की सूची तैयार कर रहा है जो 2001 के पहले संविदा पर भर्ती हुए है। इनकी सूची आगामी परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में रखकर नियमित भर्ती की मंजूरी ली जाएगी। इस संबंध में निगम मुख्यालय के कार्मिक अनुभाग में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
परिवहन निगम मुख्यालय से ऐसे संविदा कर्मियों की सूची प्रदेश भर के डिपो से मांगी गई जो जिनकी भर्ती दिसम्बर 2001 तक संविदा के पद पर हुई है। ऐसे कर्मियों की संख्या अभी तय नहीं है। इसके अलावा प्रस्ताव में रोडवेज यूनियन की ओर से वर्तमान में तैनात संविदा कर्मियों का पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। साथ ही वर्तमान में संविदा कर्मियों को दिए जा रहे 17 हजार रुपये फिक्स वेतन के बाद दूसरे चरण में 14 हजार रुपये फिक्स वेतन दिए जाने की तैयारी है। इस संबंध में कुछ शर्ते है जिन्हें संविदा कर्मियों को पूरी करनी पड़ेगी।रोडवेज बस के ड्राइवर कंडक्टर जल्द ही वर्दी में नजर आएगे। परिवहन निगम प्रशासन चालक परिचालकों को वर्दी भत्ता देने जा रहा है। हर कर्मी अपने हिसाब से वर्दी बनवाएगा। इसके लिए वर्ष में एक बार वर्दी भत्ता मिलेगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वर्दी पर कितने रूपये का खर्च आएगा इसका बजट तैयार करके बोर्ड में रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.