डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली में सुनीं जन शिकायतें – गुणवत्तापूर्ण समय से शिकायतों का निस्तारण कराए जाने के निर्देश
फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में सदर कोतवाली पहुंचकर फरियादियों की जन शिकायतें सुनी। कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया। मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश भी दिए।
चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मी व पुलिस विभाग आपस मे समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करें। जन शिकायतों के मामले में जरूरत के मुताबिक मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण कराएं। सभी राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्र के शिकायत रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करते हुए शीघ्र निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। यदि राजस्व कर्मियों को कहीं भी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वह तत्काल थाने से पुलिस बल लेकर प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण कराएं। इस कार्य मंे किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, राजस्व कर्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।