रायबरेली। (डलमऊ) यह मामला ग्राम बनपुरवा मजरे भगवंतपुर चंदनिहा का है जहां प्रार्थी इंतजार सिंह ने दिनांक 15-05-18 को 448 नंबर पर कंप्लेंट दर्ज कराई थी कि हमारे यहां का खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया है जिससे वह कभी भी गिर सकता है और वहां क्षतिग्रस्त हो सकती है और जान माल का खतरा भी हो सकता है बिजली का पोल पूरी तरह से नीचे से जगह जगह से दरार दे दिया है जिससे जान माल का खतरा चौबीसों घंटे बना रहता है कमप्लेन तो दर्ज हुआ था लेकिन अभी तक ना कोई देखने गया और ना ही सही हुआ शिकायत सिर्फ रजिस्टर पर ही मेनटेन कर दिया जाता है ना कोई जांच की जाती है ना ही उस शिकायत का निस्तारण किया जाता है हमें लगता है कि रजिस्टर सिर्फ देखने के लिए बनाए गए हैं क्योंकि उस पर लिखी कमप्लेन का निस्तारण नहीं किया जाता और ना ही जेई साहब फोन उठाते हैं एक पोल छत के सहारे टिका हुआ है और दूसरा पोल रोड पर पूरी तरह से झुक गया है जिससे कि कभी भी खतरा हो सकता है बिजली विभाग लाइनमैन संविदा कर्मी देखने के लिए आए लेकिन अभी तक दुबारा वापस लौट कर कोई भी नहीं आया और ना कोई कार्यवाही की गई ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है जेई राजीव यादव को फोन करके अवगत कराया गया। तो वहां पर संविदा कर्मी को भेजा लेकिन अभी तक ना कोई खंभा सही हुआ ना उन पर कोई कार्यवाही की गई जेई राजीव यादव का अगर यही रवैया रही तो कई लोगों की जान भी जा सकती है।