Lyme Disease Symptoms And Causes: सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के एक शख्स की लिंक्डइन (LinkedIn) पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें उसने अपनी बेटी की सुसाइड (Suicide) करने की वजह बताई है. भावुक पोस्ट में बताया गया है कि ‘लाइम डिजीज’ (Lyme Disease) की वजह से उस शख्स की बेटी ने आत्महत्या कर ली. इस बीमारी का संक्रमण उस लड़की दिमाग तक फैल गया था. अब सोशल मीडिया पर लाइम डिजीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर यह कौन सी बीमारी है और कितनी खतरनाक है. लाइम डिजीज एसोसिएशन के मुताबिक यह बीमारी दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है और इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है. इस खतरनाक बीमारी के बारे में विस्तार से जान लीजिए.
क्या है Lyme Disease?
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार लाइम डिजीज एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो संक्रमित कीड़ों (Blacklegged Ticks) के काटने से फैलता है. यह बेहद तेजी से फैलने वाली बीमारी है. गौर करने वाली बात यह है कि इसके शुरुआती लक्षण बेहद साधारण होते हैं, जिसकी वजह से अधिकतर लोग ध्यान नहीं दे पाते. धीरे-धीरे यह बीमारी जॉइंट्स, हार्ट और नर्वस सिस्टम तक फैल जाती है. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है. इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से सामने आते हैं, लेकिन अन्य देशों में भी इसका काफी खतरा है. इस बीमारी के लक्षण कीड़े के काटने के 3-30 दिन के बाद नजर आते हैं.
– सिरदर्द
– बुखार
– थकान
– माइग्रेन
– स्किन रैशेज
– जॉइंट्स पेन
– मसल्स में दर्द
– सूजन
– अबनॉर्मल हार्ट बीट
लाइम डिजीज से संक्रमित होने वाले लोगों का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जाता है. अधिकतर मामलों में एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए मरीजों की कुछ सप्ताह में रिकवरी हो जाती है. अगर यह संक्रमण दिमाग और दिल तक फैल जाए तो इसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी कंडीशन में व्यक्ति की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि अभी तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है. कई रिसर्च में इसके इलाज पर भी सवाल उठाए जा चुके हैं.