नवरात्र के प्रथम दिन देवी भक्तों ने निकाली कलश यात्रा – मां शेरावाली की पूजा-अर्चना कर मांगी सुख-समृद्धि
फतेहपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शहर के राधानगर स्थित शिव मंदिर से देवी भक्तों ने भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं कलश लेकर विभिन्न मार्गों में घूमी। तत्पश्चात आयोजन स्थल पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई। जहां भक्तों ने मां शेरावली की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
राधानगर स्थित सूर्या फ्लोर मिल के संचालक मनीष कुमार गुप्ता की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं कलश लेकर मार्ग पर निकलीं। आयोजकों के साथ-साथ व्यवस्थापक भी साथ रहे। कलश यात्रा शिव मंदिर से बस स्टाप, खुशवक्तरायनगर से होते हुए पुनः राधानगर चौराहे पहुंचकर समाप्त हुई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में ही मां शेरावली की पूजा-अर्चना का दौर चला। जिसमें विधि-विधानपूर्वक श्रद्धालुओं ने मां की आरती करके देश में अमन-चैन के साथ सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर जेपी सिंह, दिनेश गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता सोल्डी, गोल्डी गुप्ता, गौरव गुप्ता भी मौजूद रहे।