फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जब से जनपद का कार्यभार ग्रहण किया है तब से प्रतिदिन सरकारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए विभागों का निरीक्षण कर सुधार लाने के लिए निर्देश दे रहे हैं। तेज तर्रार जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को सुबह 8 बजे लालाबाजार मुस्लिम मार्केट का निरीक्षण किया जहां फुटपाथ पर अतिक्रमण जमाये लोगों को हिदायत देते हुए तत्काल हटाये जाने को कहा। इस दौरान नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित किया कि जो भी दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जुर्माना किया जाये। यदि जुर्माने के बाद भी दुबारा दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण करते हुए मिले तो उन पर जुर्माने की रकम दुगनी की जाये जितनी बार अतिक्रमण करें उतनी बार उन्हें जुर्माना किया जाये जिससे फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो सके। साथ ही अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली को निर्देशित किया कि जो भी फुटपाथ अतिक्रमण किये हैं उन्हें चेतावनी देने के साथ ही अभियान चलाकर फुटपाथ को खाली कराया जाये। जिलाधिकारी के निरीक्षण से अतिक्रमण कारियांे मे हडकंप मचा रहा। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे मे दुकानदारों को हिदायत दी कि दुबारा अगर फुटपाथ पर अतिक्रमण जमाया तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी के तेवर को देखकर व्यापारी दहशत मे रहे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता समेत पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।