डीएम के निर्देश को ठेंगा दिखाकर खलिहान की भूमि पर निर्माण कार्य जारी – ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर किया था प्रदर्शन

फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के बरौंहा गांव खलिहान की भूमि पर पंचायत घर के निर्माण पर जिलाधिकारी के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर निर्माण कार्य की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बरौंहा में खाता संख्या 0057 गाटा संख्या 119 मि0 रकबा 0.25 90 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम दर्ज है। दबंगो द्वारा ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना ही खलिहान की भूमि पर पंचायत बरौंहा का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत घर का निर्माण नियमानुसार तभी होता है। जब ग्राम पंचायत भूमि प्रबंधन समिति का प्रस्ताव करा कर राजस्व अभिलेखों में पंचायत भवन के नाम जमीन दर्ज होने के बाद ही निर्माण किया जा सकता है। इस संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा व्यवस्था भी दी गयी है कि खलिहान के नाम सुरक्षित जमीन पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हो सकता और न ही यह जमीन व्यक्ति या संस्था को हस्तांतरित की जा सकती है। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी श्रुति ने एसडीएम व तहसीलदार सदर को तत्काल निर्माण कार्य रोके जाने के लिये निर्देश भी दिये गए थे लेकिन अफसरों के निर्देशों को अधीनस्थ दरकिनार करते हुए हरे पेड़ो का कटान कर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। वहीं खलिहान की भूमि पर निर्माण कार्य जारी रहने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खलिहान की भूमि पर निर्माण के लिये जिलाधिकारी की रोक के निर्देश के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो ग्रामीण पुनः डीएम कार्यालय पर शिकायत करने व न्यायालय जाने के लिये बाध्य हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.