24 घंटे के अंदर कैमूर पुलिस ने गायब बच्ची को किया बरामद तीन लाख के फिरौती के लिए हुआ था अपहरण, दोनो अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज वाणी
24 घंटे के अंदर कैमूर पुलिस ने गायब बच्ची को किया बरामद तीन लाख के फिरौती के लिए हुआ था अपहरण, दोनो अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो शोएब खान
रामगढ़ (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना क्षेत के सरस्वती शिशु मंदिर से गायब 3 वर्षीय बच्ची को 24 घंटे के अंदर झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुज्जु से बरामद किया और साथ ही दो आरोपी को किया गिरफ्तार,एक इंडिका कार , दो मोबाइल एक कड़ा बरामद, बच्ची को परिजनों को सौंपा परिजनों ने झारखण्ड पुलिस और कैमूर पुलिस प्रशासन को धन्याबाद दिया।
वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर से एक बच्ची के गायब होने का प्राथमिक रामगढ़ थाना में दिया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अगले दिन 30 मई 2022 को सुबह 6:00 बजे झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जु थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं का मोबाइल लोकेशन पाया गया लोकेशन बार-बार बदल रहा था रामगढ़ एवं बोकारो पुलिस के सहयोग से कैमूर पुलिस ने बच्ची गोल्डी को सकुशल गाड़ी में से बरामद कर लिया गया साथ में ही अपहरणकर्ता बिट्टू यादव उर्फ भोला यादव पिता रामविलास सिंह यादव ग्राम – गौरा , थाना– मोहनिया जिला कैमूर को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त टाटा इंडिका कार को भी बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में बिट्टू यादव द्वारा बताया गया कि उनके परिजनों से फिरौती में तीन लाख की मांग करने की योजना थी उसके द्वारा यह भी बताया गया कि बच्ची के घर तीन चार बार जाकर टॉफी और बिस्कुट दिया करते थे ताकि बच्ची से नजदीकियां बने रहे ।
वहीं आगे पुलिसिया पूछताछ में बिट्टू यादव ने बताया कि अपने साथी नीरज कुमार पिता स्वर्गीय बड़ेलाल सिंह ग्राम – जमूरना,थाना – रामगढ़ जिला कैमूर के साथ 15 दिन पहले इस घटना की योजना बनाई गई थी इनके द्वारा पिछले 7 दिनों से इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गाया था लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे थे अतः दिनांक 29 मई 2022 को इस घटना को करने में सफल हुए । और बच्ची को लेकर कैमूर से झारखंड भागने में सफल भी हुए लेकिन झारखंड पुलिस के सहयोग से दोनो की गिरफ़्तार किया गया।