रायबरेली। लालगंज बीती शनिवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पूरे गौरी मजरे उतरागौरी में एक 12 वर्षीय मासूम किशोरी निदा की हत्या कर दी गयी थी। दिनांक 07 जून को निदा का शव खेतों की तरफ जंगल में पाया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक व स्वाट टीमों ने अपने अपने स्तर से सबूत जुटाए। उनके द्वारा सुराग लगाने पर पता चला कि इस हत्या में अभियुक्त गांव का ही व्यक्ति है। धीरे-धीरे जांच तेज हुई तो एक नाम प्रकाश में आया। इस बाबत लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान मय फोर्स उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू करने लगे। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ यामीन पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम गौरी मजरे उतरागौरी को पुलिस द्वारा अभियुक्त ताज मोहम्मद को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ताज मोहम्मद ने मासूम किशोरी निदा की हत्या के बाबत बताया कि मृतका गुम हुई बकरी को ढूंढते हुए खेतों से घर की तरफ जा रही थी, तभी मैंने बकरी ढुंढवाने का लालच देकर जंगल की ओर ले गया और वहाँ पर सुनसान जगह पर बलात्कार करने की कोशिश की तथा नाकाम होने पर डर के कारण ईंट से मारा और गला दबाकर हत्या कर दी और अपने कपड़ों पर लगे खून को घर जाकर धो डाला जिससे किसी को जानकारी न हो।गिरफ्तार अभियुक्त ताज मोहम्मद के खिलाफ लालगंज कोतवाली में दर्ज मुoअoसंo 262/18 धारा 376,302,201 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। इसके पूर्व भी अभियुक्त के खिलाफ जुआ का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान, निरीक्षक शिवशंकर गुप्ता, उoनिo पंचम लाल, उoनिo डब्लूराम कनौजिया, मoउoनिo आरती सिंह, उoनिo अजय यादव, एचसीपी अब्दुल गफ्फार, काo मुकेश कुमार,विनोद कुमार, सप्ताहदत्त त्रिपाठी, कुंवर सिंह आदि शामिल रहे।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक न्यूज़ वाणी/ फतेहपुर किंग सप्ताहिक जिला संवाददाता संदीप विश्वकर्मा