सीपीएस ट्रेनिंग एकेडमी का हुआ उद्घाटन – धूमधाम से मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

फतेहपुर। शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। दोनों महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर इंजी. प्राची श्रीवास्तव, विद्यालय प्रशासक लाल जी श्रीवास्तव व अमित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, विशिष्ट अतिथि अपर जिला विकास अधिकारी शालिनी का पुष्पगुच्छ देकर व बैज लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में सीपीएस ट्रेनिंग एकेडमी का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह एकेडमी एनआईईएलआईटी की ओर से मान्यता प्राप्त है। चित्रांश नगर में इसके लिए नए संस्थान की आधारशिला रखी गई है। इसमें विभिन्न प्रकार के कोर्सेज डीसीसी, सीसीसी, सीसीसी प्लस, ईसीसी आदि शामिल हैं। इजी. प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की शिक्षण व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित व कटिबद्ध है। इस अवसर पर आशू पांडेय समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी सहयोग देते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.