राष्ट्रीय पोषण माह व समेकित बाल विकास सेवा योजना का शुभारंभ – 250 स्वस्थ बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत

फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर तेलियानी ब्लाक सभागार में रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर व समेकित बाल विकास सेवा योजना का शुभारम्भ किया गया। जनपद में कुल 14 बाल विकास परियोजनओं में आयोजित होने वाली गतिविधियों के अलावां पोषण संभव अभियान के अन्तर्गत 22 सितम्बर को स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन चौदह बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत 2907 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कराया गया। जनपद के सभी स्वस्थ बालक बालिकाओं का निर्धारित मानक एवं मार्ग निर्देश के अनुसार प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों पर सफल आयोजन एवं चिन्हांकन किया गया। जिसमें बालक-बालिकाओं के अभिभावकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 15 स्वस्थ बच्चों आसी पुत्री रामप्यारे निवासी सनगांव, माहेरा पुत्री मुश्ताक निवासी सनगांव, दिव्यांशी पुत्री विनोद निवासी बिलंदपुर, आयूषी पुत्री नरेन्द्र निवासी कोराई, जिगर पुत्र राजबाबू निवासी सहिली आदि को पुरूस्कृत करते हुए प्रोसाहित किया गया। ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 250 स्वस्थ बालक बालिकाओं को पुरूस्कृत करने के साथ ही प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। एक हजार बच्चों एवं पांच हजार अभिभावकों को अभिप्रेरित किया गया। बाल विकास परियोजना स्तर पर आयोजित स्वस्थ बाल-बालिका प्रतिस्पर्धा के पुरुस्कार वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों, खंड विकास अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों/अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। विकास खण्ड तेलियानी में स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव के साथ साथ खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी तेलियानी कन्हैया लाल वाटर एड कोर्डिनेटर दयाली प्रसाद मुख्य सेवाका प्रीता, सरोज, शान्ती सुमन, रजनी एवं मधुर भी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.