मोबाइल जो नेटबंदी में भी काम करेगा, आपकी आवाज पर दिखने और गायब होने वाला टीवी, फ्रिज पर देख सकेंगे मूवी

 

 

आपके पास ऐसा टीवी हो, जिसे आवाज लगाएंगे तो दिखेगा और आपकी आवाज पर ही गायब हो जाएगा…

ऐसा फोन जो नेटबंदी हो तो भी काम करेगा…

ऐसा फ्रिज जिसपर आप फिल्म भी देख सकते हैं…

ऐसा लैपटॉप जिसका वजन 800 ग्राम से भी कम हो…

क्या हुआ? विश्वास नहीं हो रहा?

विश्वास कीजिए, ये सच है

दीपावली पर इस बार कई कंपनियों ने कई ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए हैं, जो आपको चौंकाएंगे।

इन प्रोडक्ट के फीचर्स ही नहीं, कीमत भी चौंकाने वाली है। एक टीवी ऑडी-बीएमडब्लू कार से भी महंगा है तो एक टीवी ऐसा भी है, जिसकी कीमत महज 7 हजार रुपए है।

टीवी खरीदने के लिए पहले करानी पड़ेगी बुकिंग

LG कंपनी ने रोल होने वाला टीवी मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत है 75 लाख रुपए, यानी ऑडी और BMW कार जितना महंगा।

ये दुनिया का पहला रोलेबल टीवी है। इसमें 65 इंच की रोलेबल स्क्रीन है। इसी कारण इसे रोलेबल और सिग्नेचर टीवी नाम दिया है।

जयपुर में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो LG या किसी स्टोर से पहले बुकिंग करनी होगी। इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुकिंग कर खरीद सकते हैं।

LG कंपनी के टीवी की कीमत 7500 रुपए

डिटल (Detel) कंपनी के 6,999 रुपए कीमत के TV में 32 इंच A+ ग्रेड पैनल दिया गया है। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है। TV में 10W स्पीकर दिया है जो 20W का साउंड आउटपुट देता है।

ये डॉल्बी डिजिटल साउंड टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा सस्ते टीवी की बात करें तो रिलायंस डिजिटल में एलजी का 32 इंच का सबसे सस्ता टीवी साढ़े सात हजार रुपए का है।

बिना मैसेज शेयर कर सकते हैं लोकेशन

आईफोन-14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल रही है। इसकी मदद से यूजर्स नेटबंदी या दूसरी इमरजेंसी सिचुएशन में कॉल्स और मैसेज भेज पाएंगे।

‘इमरजेंसी मैसेज वाया कॉन्टैक्ट्स’ फीचर दिया है, जिसकी मदद से नेटवर्क ना होने पर भी यूजर्स इमरजेंसी सर्विसेज से मदद मांग सकेंगे।

इसके साथ ही एप्पल यूजर्स फाइंड माई (Find My) ऐप के इस्तेमाल से अपनी लोकेशन को बिना मैसेज भेजे शेयर कर सकते हैं। आईफोन में फिजिकल सिम ट्रे को हटा दिया गया है, अब आईफोन में केवल ई-सिम का ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.