फतेहपुर। 60 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज की ओर से चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान के तहत सोमवार को एनसीसी कैटेडों ने ओम घाट भिटौरा में गंगा नदी के तट पर नदी, जल निकायों की सफाई के लिए गतिविधियों का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ जलाशयों एवं झीलों की सफाई करके जन-जन को जागरूक कर जनता के बीच स्वच्छता का संदेश पहुंचाया।
एनसीसी कमांडर ने बताया कि पुनीत सागर अभियान की थीम ‘‘से नौ टू प्लास्टिक’’ रही। जिसके अंतर्गत प्रातः आठ बजे से बारह बजे तक एनसीसी के स्टाफ व कैडेटों ने ओम घाट पर सफाई अभियान चलाया। घाट को पूरी तरह से साफ-सुथरा करके लोगों का आहवान किया कि गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए हमें सावधानियां बरतनी होंगी। घाट पर गंदगी न फैलाएं, नदी के पानी में कूड़ा करकट न फेंके और नाला-नालियों का पानी नदी में न उतारा जाए। शवों का प्रवाह भी नदी में नहीं करना चाहिए। कुछ बाते अमल करके गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है। इस मौके पर नेना राम, दिनेश सिंह, योगेंद्र, विक्रम, आदित्यांश सिंह, काव्या, छाया भारती, दिव्यांश भारती, योगिता तिवारी भी मौजूद रहीं।