सब्जी आढतियों को मिला मुकाम, मसीहा बने चेयरमैन प्रतिनिधि रजा

फतेहपुर। न्यूज वाणी पिछले काफी समय से सब्जी आढती नेशनल हाइवे के किनारे मण्डी बनाने की मांग करते चले आ रहे हैं जिस पर नगर पालिका परिषद के सदस्यों की सहमति के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने भिटौरा बाईपास स्थित ट्रान्सफोर्ट नगर मे सब्जी आढतियों को राहत देने के लिए खुदरा सब्जी मण्डी की स्थापित किया। जिसका उद्घाटन प्रतिनिधि हाजी रजा द्वारा फीता काटकर किया गया।
बुधवार को भिटौरा बाईपास स्थित ट्रान्सफोर्ट नगर मे नगर पालिका द्वारा बनाये गये खुदरा सब्जी मण्डी का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा द्वारा सभासदों की मौजूदगी मे फीता काटकर किया गया। सब्जी मण्डी पाकर अढतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सब्जी अढतियों का कहना रहा कि पिछले काफी समय से शहर के अंदर हाइवे किनारे मण्डी समिति की मांग करते रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा बहुआ रोड़ स्थित सरकारी मण्डी समिति मे अढतियों की दुकान आवंटन किये जाने का निर्देश दिया था लेकिन सब्जी अढती सरकारी मण्डी समिति मे जाने को तैयार नही थे जिसको लेकर प्राइवेट मण्डी समिति भिटौरा बाईपास मे संचालित की गयी थी लेकिन प्रशासन ने उसे अवैध करार देते हुए बंद करा दिया था जिसके बाद परेशान सब्जी आढतियों ने नगर पालिका अध्यक्ष नजाकत खातून से मिलकर सब्जी आढत स्थापित किये जाने की मांग किया था जिस पर सभासदों के सहमति के बाद ट्रान्सफोर्ट नगर मे खुदरा सब्जी मण्डी स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था जिस पर किसानों एवं व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान मे रखकर खुदरा सब्जी मण्डी मे शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था सुसज्जित कर मण्डी स्थापित की गयी। जिसका उद्घाटन प्रतिनिधि हाजी रजा द्वारा किया गया और भरोसा दिलाया कि किसानों एवं सब्जी आढतियों को किसी भी तरह की दिक्कत नही होने पायेगी जो सुविधायें रह गयी हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जायेगा। इस मौके पर सभासद दिनेश तिवारी खलीफा, मो0 आरिफ गुड्डा, शादाब अहमद, गोपाल रस्तोगी, मकबूल अहमद, भोले नवाब, वसीम खान, मो0 अयाज राहत, पुष्पा लोधी के अलावा सब्जी आढतियों मे अशोक मौर्य, नफीस राइन, युसुफ राइन, अजय, देवेन्द्र सिंह, नाती, रतिराम, सियाराम, मो0 सफीक राईन, मो0 सुलेमान, मेडू राईन, मो0 शाहिद अब्दुल सलाम, अमित जायसवाल आदि बड़ी संख्या मे किसान व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.