फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक बैन करने के निर्णय के तहत जनसहयोग से जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने एवं धरती को हरा भरा बनाए जाने के लिए बड़ी संख्या में बृक्षारोपण किया जायेगा उक्त बातें जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने पत्रकारों से रु बी रु होते हुए कही।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में पत्रकारों से वार्ता करिये हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 15 जुलाई से पालीथीन पर बैन लगाया जा रहा है जिसमे पालीथीन और डिस्पोजल गिलास समेत अन्य उत्पादों को प्रतिबन्दित किया जाना है जिसके पश्चात थर्माकोल एवं उससे जुड़े उत्पादों पर रोक लगाई जायगी 2 अक्टूबर से सभी तरह की मानक विहीन प्लास्टिक बैन किया जाना है जिलाधिकारी ने मानव जीवन पर प्लास्टिक उत्पादों के दुष्प्रभाव और इसे मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा बताया। साथ ही तालाबो जलाशयों को गंदे पानी में तब्दील होने में भी पालीथीन एवं प्लास्टिक को एक बड़ा कारण बताया। निरीक्षण के दौरान जगह जगह गन्दगी मिलने पर सफाई कर्मियों की संख्या और संसाधन को नाकाफी बताते हुए लोगो को जनसहयोग से सफाई कराए जाने व स्वच्छ्ता बनाये रखने का संदेश दिया। उन्होंने शासन द्वारा जनपद को दिए गए बृक्षारोपण के तहत 15 अगस्त को स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर और सभी जनपद वासियो से एक पौधा अवश्य लगाए जाने को कहा। श्री सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पालीथीन को प्रतिबन्दित किया जाना साराहनीय कदम है पालीथीन के इकहट्टा होने से नालियों के चोक होने व इक हत्ता होने वाला गंदा पानी जमीन के भीतर नही जा पाता जिससे गंभीर बीमारियां जन्म लेती है जोकि मानव जीवन के लिए हानिकारक है। उन्होंने स्वच्छ्ताअभियान,पालीथीन प्रतिबन्ध और व्रक्षारोपन के कार्यो को गति देने के लिए शीघ्र ही ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जायेगा।उन्होंने कहाकि प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करना केवल सरकार का काम नही है मानव जीवन को सुरक्षित किये जाने के लिये जनसहयोग से जनपद को साफ सुथरा प्लास्टिक से मुक्त और हरा भरा बनाया जायेगा। इस मौके पर एडीएम जीपीगुप्ता मौजूद रहे।