– आने-जाने वाले लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
– पत्थरकटा चौराहे पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग।
फतेहपुर। शहर के पत्थरकटा चौराहा स्थित बाबा बैधनाथ धाम भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे का प्रसाद लेकर सभी ने आयोजकों की सराहना की। गुलाब पत्थर वाले की ओर से चौराहे पर भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसकी तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। बारिश के चलते भण्डारा में कुछ व्यवधान भी आया लेकिन भक्तों का उत्साह अपने चरम पर रहा। भण्डारे की शुरूआत दोपहर से हुई तो देर शाम तक प्रसाद वितरण किया गया। आने-जाने वाले लोगांे ने प्रसाद लेकर आयोजकों की सराहना की। इस मौके पर अभय कुमार, राममिलन, कमलेश रामशरण, नरेश नीरज लालू रामेश्वर, विक्रम प्रताप सिंह, साहिल, सोनू, अरूण, मोनू, पिन्टू आदि मौजूद रहे।
