पत्थरकटा से अस्पताल बनेगी स्मार्ट सड़क

फतेहपुर : शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया के साथ ही सड़कों को महानगर की तर्ज में तब्दील किया जाने लगा है। नगर पालिका प्रशासन ने पहली दफा इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए डीपीआर (कार्ययोजना) तैयार कर ली है। शहर के पत्थरकटा चौराहे से बिंदकी बस स्टाप तक आधुनिक सुविधाओं से लैस सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क के कायाकल्प और योजना को मूर्तरूप दिए जाने के लिए सवा करोड़ रुपया पालिका प्रशासन खर्च करके शहरवासियों को सौगात देगा।

महानगरों की तर्ज पर शहर को पहली डिवाइडर युक्त और आधुनिक सुविधाओं से लैश सड़क का तोहफा पालिका प्रशासन ने दे दिया है। पालिका द्वारा बनाए गए डीपीआर पर डीएम ने संस्तुति की मुहर लगा दी है। बेहद व्यस्त सड़क के कायाकल्प की योजना पहली बार पालिका प्रशासन ने बनाई है। सड़क को चौड़ीकरण योजना में शामिल करते हुए बिजली के खंभे आदि किनारों से हटाकर बीच में स्थापित किए जाने के लिए पालिका प्रशासन ने 84 लाख रुपये विद्युत विभाग की झोली में डाल दिए हैं। खंभे हटाने के लिए प्रतिदिन पालिका से पैरवी भी की जा रही है। डिवाइडर के बीच में लगने वाले खंभों में प्रकाश व्यवस्था का भी इंतजाम होगा। एक किमी की सड़क को आधुनिक बनाने के लिए हाईटेक इंजीनिय¨रग का सहारा भी लिया जा रहा है, जिससे कि भविष्य में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

अमर शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा तिराहा

– आने वाले समय में लोगों की जुबान से जिला अस्पताल तिराहा गुम हो जाएगा। इस चौराहे को लोग जंगे आजादी के महानायक अमर शहीद भगत ¨सह तिराहे के नाम से जानेंगे। पालिका प्रशासन इस तिराहे का कायाकल्प करेगा तो इस स्थान पर शहीद की आदमकद प्रतिमा भी पालिका प्रशासन लगवाएगा। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस तिराहे में आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा लहर लहर फहराएगा। नगर पालिका प्रशासन ने जो कार्ययोजना बनाई है उसमें तिराहे के कायाकल्प के लिए 22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टाइल्स और संगमरमर की दीवार और सतह से सजे तिराहे में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है।

क्या बोले जिम्मेदार

– सदर पालिका को शहरी मुखौटा पहनाने के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित हैं। इन्हीं योजनाओं में बिंदकी बस स्टाप से पत्थर कटा चौराहे तक की रोड को चौड़ा करके डिवाइडर युक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में बिजली के खंभों को बीच में लगाकर एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी जिससे कि रात के आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

नजाकत खातून, चेयरमैन

Leave A Reply

Your email address will not be published.