Breaking News

आईसीटी के प्रयोग से बच्चों के अधिगम स्तर को उच्च करें: आरती

– शिक्षकों को पुरस्कार देतीं डायट प्राचार्य।
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डायट) में गुरुवार को विद्यालयी व्यवस्था में सुधार की दिशा में आईसीटी के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा शिक्षण में आईसीटी एवं नवीन तकनीकी विधाओं के प्रयोग हेतु बच्चों का नामांकन, उपस्थिति एवं अधिगम समष्टि को बढ़ाने हेतु प्रयासरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में चौदह ब्लॉकों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों ने छह मिनट की समय सीमा में आईसीटी शिक्षण और नवाचार पर आधारित अपना प्रेजेंटेशन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य आरती गुप्ता के निर्देशन में प्रतियोगिता नोडल प्रभारी अतुल कुमार के मार्गदर्शन में प्रथम चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक समिति में डायट प्रवक्ता अंतिमा सिंह, विपिन कुमार प्रवक्ता पंडित दीन दयाल राजकीय मॉडल विद्यालय दनियालपुर एवं स्वतंत्र यादव प्रवक्ता पंडित दीन दयाल राजकीय मॉडल विद्यालय अमिलियापाल के द्वारा दो श्रेष्ठ शिक्षकों में एक महिला एवं एक पुरुष का चयन किया गया। जनपद स्तर पर महिला वर्ग में शिक्षिका प्रतिमा उमराव कम्पोजिट विद्यालय अमौली ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से कंचन धर्मकांति एवं वंदना पटेल बकंधा तेलियानी, तृतीय स्थान प्रीति मिश्रा रहसूपुर देवमई एवं पुरुष वर्ग में हिमांशु सिंह कम्पोजिट विद्यालय पखरौली ब्लॉक बहुआ, द्वितीय स्थान श्री विवेक पाण्डेय प्रावि पैगंबरपुर रिकौहा हाथगांव एवं तृतीय स्थान पर विवेक सचान प्रावि सुमेरपुर मलवा ने स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य आरती गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में सरकार का ध्यान सबसे अधिक नवाचारों और आईसीटी पर ही है क्योकि आईसीटी सूचनाओं के आदान-प्रदान में, ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में, विद्यालय प्रबंधन में,छात्रों के पंजीकरण एवं उपस्थिति के साथ ही अभिभावकों के साथ संवाद में मदद के साथ कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाने में भी मदत करती है और इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर शिक्षकों के साथ विभाग ने भी हर्ष व्यक्त किया। नोडल प्रभारी अतुल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुष शिक्षक द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली आईसीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। आईसीटी प्रतियोगिता में कौशल कुमार अंकुर, सूर्यनारायण एवं प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *