बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजवीर सिंह गौर के नेतृत्व में आज दिनांक 04.06.2025 को सुबह थाना चिल्ला, पैलानी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 03.06.2025 की रात्रि करीब 09.00 बजे थाना चिल्ला पर सूचना प्राप्त हुई कि एक 03 वर्षीय बालिका शाम करीब 04.00 बजे से घर से गायब है । सूचना पर तत्काल थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत कर बच्ची की बरामदगी हेतु टीमें गठित की गई संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म कर जंगल में छोड़ दिया गया है । तत्काल सर्च पार्टियां लगाई गई तथा बच्ची को घायल अवस्था में रात्रि करीब 02.00 बजे बरामद कर लिया गया तथा इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां पर उसका बेहतर इलाज किया जा रहा है । प्रकरण में अभियुक्त सुनील निषाद पुत्र लोटन प्रसाद निवासी चकला थाना चिल्ला जनपद बांदा
वादी का पड़ोसी व सजातीय है, जिसको पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है तथा जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में
श्री सुखराम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पैलानी मय टीम व0उ0नि0 श्री रामदिनेश तिवारी थाना चिल्ला मय टीम एसओजी मय टीम शामिल रहे